■ 22 जुलाई 2019 -
1. वरिष्ठ राजनयिक संजीव कुमार सिंगला को इस्राइल का अगला भारतीय राजदूत नियुक्त किया गया है।
2. IFS अधिकारी उपेंद्र सिंह रावत को पनामा में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है।
3. भारत ने ओडिशा में आयोजित 21 वीं कॉमनवेल्थ टेबल टेनिस चैम्पियनशिप की पुरुष और महिला दोनों श्रेणियों में स्वर्ण जीतकर रिकॉर्ड बनाया है।
4. भारतीय धावक हिमा दास ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए इस महीने का अपना पांचवां स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने नोव मेस्टो, चेक गणराज्य में अपनी 400मी प्रतियोगिता में 52.09 सेकंड के सीजन के बेस्ट टाइम के साथ बेहतरीन वापसी की।
5. भारतीय बॉडी बिल्डर रविंदर कुमार मलिक ने मिस्टर साउथ एशिया का खिताब जीता।
0 comments: