■ 15, 16 व 17 जनवरी 2021 -
1. केंद्र सरकार ने पूर्व ट्राई प्रमुख आरएस शर्मा को कोविड -19 वैक्सीन के प्रशासन के लिए गठित अधिकार प्राप्त समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
2. फ्रांस सरकार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चौथी ‘One Planet Summit’ का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य विश्व की जैव विविधता की रक्षा करना था।
3. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, भारत की खुदरा मुद्रास्फीति दिसंबर में तेजी से गिरकर 4.59 प्रतिशत पर आ गई है, जिसका मुख्य कारण खाद्य कीमतों में आई गिरावट है।
4. भारत बायोटेक ने ब्राजील को भारत में निर्मित कोविड -19 वैक्सीन 'Covaxin' की आपूर्ति के लिए प्रीसिसा मेडिकमेन्टस (Precisa Medicamentos) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
5. सूरीनाम गणराज्य के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी 26 जनवरी को होने वाली भारत की गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि होंगे।
0 टिप्पणियां